Shalom Presidency School
Gurugram

Image Gallery

 16.11.2022 Activity : Poetry Enactment

 

विद्यार्थियों ने पूर्व विभाजित समुदाय के अनुरूप अपने-अपने दल के साथ पूरी तैयारी की व विभिन्न विषयों से संबन्धित संदेशदायक व हास्यप्रद कविताओं का प्रस्तुतीकरण अभिनयात्मक रूप में किया| कविताओं के विषय थे- फैमिली ,   पंछी , तकिया , हैलोवीन कुछ हास्य मनोरंजन व संदेश प्रदान करने वाली इन कविताओं की प्रस्तुति बड़े ही सराहनीय रूप में की गई| विद्यार्थियों ने इन विषयों को तो जाना ही साथ ही इनसे संबन्धित अभिनय रूप में उत्तम अभ्यास किया|

©2021 Shalom Presidency School. All rights reserved. Powered by Edunext Technologies