शैलोम प्रेसीडेंसी स्कूल द्वारा मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़े के तहत दिनांक 20 सितंबर दिन मंगलवार को कक्षा आठवीं ब के विद्यार्थीं ने ‘मास असम्बली’ में विषय ‘हिंदी दिवस’ पर कार्यक्रम आयोजित किया | जिसमें छात्रों ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए | कार्यक्रम का आरम्भ विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना (इतनी शक्तिहमें देना .....) किया गया इसके पश्चात श्लोक, हिंदी भाषा के महत्व पर भाषण , हिंदी नृत्य ‘भारत माँ की बिंदी’ ,हिंदी साहित्य के महान कवियों और लेखकों का परिचय,कविता गायन , कृष्ण के प्रति भक्ति और अंत में नारों द्वारा कार्यक्रम का अंत किया गया | विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और हिन्दी के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया |